
अगर आप अगले कुछ महीनों में दिल्ली से फ्लाइट पकड़ने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) ने घोषणा की है कि 15 जून से 15 सितंबर तक, यानी पूरे तीन महीने के लिए, हर दिन 114 उड़ानें रद्द रहेंगी.
क्यों रद्द हो रही हैं फ्लाइट्स
इसकी वजह एयरपोर्ट के एक रनवे का ज़रूरी अपग्रेडेशन का काम है. दिल्ली एयरपोर्ट के संचालक DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने बताया कि रनवे नंबर 10/28 को तीन महीने के लिए बंद किया जा रहा है ताकि इसे बेहतर बनाया जा सके.
इस अपग्रेड का सबसे बड़ा फायदा सर्दियों में कोहरे के समय मिलेगा. रनवे पर एक नया और आधुनिक 'इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम' (ILS) लगाया जा रहा है. इस सिस्टम के लगने के बाद रनवे CAT III तकनीक से लैस हो जाएगा. आसान भाषा में इसका मतलब है कि घने से घने कोहरे और बहुत कम रोशनी में भी फ्लाइट्स आसानी से लैंड और टेक-ऑफ कर पाएंगी. इससे सर्दियों में कोहरे की वजह से होने वाली उड़ानों में देरी और कैंसिलेशन की समस्या बहुत कम हो जाएगी.
यात्रियों पर क्या होगा असर
दिल्ली एयरपोर्ट पर हर दिन लगभग 1450 फ्लाइट्स का संचालन होता है.
- इनमें से 114 उड़ानें हर दिन रद्द की जाएंगी. यह कुल उड़ानों का लगभग 7.5% है.
- इसके अलावा 86 अन्य उड़ानों के समय में बदलाव किया जाएगा. उन्हें ज़्यादा भीड़ वाले समय (पीक आवर्स) से हटाकर कम भीड़ वाले समय में शेड्यूल किया जाएगा.
एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL का कहना है कि यात्रियों को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. जिन यात्रियों की उड़ानें रद्द या रीशेड्यूल हुई हैं, उन्हें एयरलाइंस द्वारा काफी पहले ही सूचित किया जा रहा है ताकि वे अपनी यात्रा की योजना दोबारा बना सकें.
पहले भी होनी थी तैयारी
यह काम पहले इसी साल अप्रैल-मई में होना था. लेकिन उस समय रनवे बंद होने से उड़ानों में काफी देरी और भीड़भाड़ हो गई थी, जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देश पर इसे टाल दिया गया था. अब सभी एयरलाइंस की सहमति से इसे 15 जून से 15 सितंबर के बीच करने का फैसला किया गया है.
कुल मिलाकर, अगले तीन महीने थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन यह दिल्ली से यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के लिए एक बड़े फायदे का सौदा है, क्योंकि आने वाली सर्दियों में उन्हें कोहरे की वजह से होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी.