Water Crisis In Nandurbar: गर्मी से पहले ही महाराष्ट्र के नंदुरबार में जलसंकट, जिले में कई जगहों पर लोगों को दूर से लाना पड़ रहा है पानी

नंदुरबार जिले के तोरणमाल इलाके में फरवरी से ही पानी की समस्या हो गई है लोगों को पानी के लिए दूर तक जाना पड़ रहा है. इसके बाद धडगांव तहसील में भी पानी की समस्या दिखाई देने लगी है.

(Photo Credits Pixabay)

नंदुरबार, महाराष्ट्र: नंदुरबार जिले के तोरणमाल इलाके में फरवरी से ही पानी की समस्या हो गई है लोगों को पानी के लिए दूर तक जाना पड़ रहा है. इसके बाद धडगांव तहसील में भी पानी की समस्या  दिखाई देने लगी है.इस गर्मी में भी पानी की कमी की समस्या सामने आने लगी है. गर्मी की शुरुआत में ही नंदुरबार जिले के कई हिस्सों में पानी की कमी होने लगी है.

सतपुड़ा के दुर्गम इलाकों में बांध पहले से ही सूखे हैं और बांध व झील में सिर्फ 10 फीसदी पानी ही बचे होने की जानकारी सामने आई है. नंदुरबार जिले में कई जगहों पर पानी की भारी किल्लत दिखाई दे रही है और लोगों को पानी लाने के लिए कई दूर तक जाना पड़ रहा है. जैसे जैसे तापमान और गर्मी बढ़ रही है पानी के जलाशय भी कम होने लगे है.ये भी पढ़े:Maharashtra: एक तो भीषण गर्मी,ऊपर से पानी की कमी, सांगली जिले के कई तहसीलों में जलसंकट -Video

डैम में केवल 10 प्रतिशत ही पानी

नंदुरबार जिले में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के पहाड़ी इलाकों में बांध और झीलें अभी से सुखी हुई दिखाई दे रहे है. धडगांव और अक्कलकुवा जैसे दूरदराज के इलाकों में स्थित तहसीलों के कई बांधों और झीलों में केवल दस प्रतिशत जल भंडारण उपलब्ध है. जिसके कारण कुछ दिनों में यहांपर पानी की भीषण समस्या निर्माण हो सकती है.

कुछ दिनों के बाद हालात और बिगड़ सकते है

धडगांव तहसील में कई डैम और तालाबों में केवल 10 प्रतिशत पानी उपलब्ध होने के कारण अब लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. अप्रैल और मई महीने में हालात और बिगड़ सकते है.

 

Share Now

\