अयोध्या: 500 साल के लंबे इंतजार के बाद आज अयोध्या में रामलला पधारने वाले हैं. अयोध्या के साथ पूरा देश राममय हो गया है. पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल है. लोग प्रभु श्रीराम की भक्ति में रमे हैं. चारों ओर उत्सव जैसा माहौल है और राम की नगरी में बड़ी-बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगने लगा है. श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक आ रही है. इससे पहले अयोध्या में राम भजन चल रहे हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर में भजन का दौर शुरू होह गया है. गायिका अनुराधा पौडवाल, कविता पौडवाल और सोनू निगम, शंकर महादेवन सहित कई मशहूर गायकों ने मंदिर परिसर में राम भजन गाए. Ram Mandir New Video: अंदर से ऐसा दिखता है राम मंदिर, भव्यता और खूबसूरती देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आज खास दिन है. राम भक्ति में डूबे कई कालकार रामधुन गा रहे हैं.
सोनू निगम ने गया 'राम सिया राम'
#WATCH अयोध्या: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गायक सोनू निगम ने 'राम सिया राम' भजन की प्रस्तुति दी। pic.twitter.com/BW0W9M9VPA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
शंकर महादेवन ने गाए राम भजन
#WATCH | Singer-composer Shankar Mahadevan sings Ram Bhajan at Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya ahead of the Pran Pratishtha ceremony. pic.twitter.com/n5ObAHJiBR
— ANI (@ANI) January 22, 2024
सुनें अनुराधा पौडवाल का भजन
#WATCH | Singer Anuradha Paudwal sings Ram Bhajan at Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya ahead of the Pran Pratishtha ceremony. pic.twitter.com/ZuKe4w5FCm
— ANI (@ANI) January 22, 2024
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्साह चरम पर है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त की करें तो दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के बीच है. इसी दौरान अयोध्या में नए मंदिर में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. इसी अभिजीत के 84 सेकंड में धार्मिक क्रियाएं संपन्न की जाएंगी.