अयोध्या: 22 जनवरी को पूरा भारत देश प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्सव मनाएगा. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में हर्ष का माहौल है. सभी राम भक्तों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में समाहरोह को लेकर पूरा भारत देश उत्साह से भरा हुआ नजर आ रहा है. अयोध्या तो प्रभु राम के लिए ऐसे सजी है ऐसे मानों त्रेतायोग में राम आगमन पर सजी हो. अयोध्या की छवि को जितना निहारा जाए कम है. चारों ओर सिर्फ राम नाम की धूम है. लोगों ने घरों को दीपोत्सव जैसा सजा दिया है. मंदिरों व घरों में अनुष्ठान हो रहे हैं. Ram Lalla Old Idol: कहां रखी जाएगी राम लला की पुरानी मूर्ति? राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने दिया जवाब.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि राम मंदिर किस तरह दुल्हन की तरह सजा हुआ है. राम मंदिर की भव्यता और सुंदरता अद्भुत है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम मंदिर का नया वीडियो साझा किया है. भारत के लोगों के लिए आज गौरव का दिन होने वाला है. 500 वर्ष के बाद अयोध्या में वनवास का अंत होने जा रहा है. राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
भव्यता और खूबसूरती
अवधपुरी अति रुचिर बनाई।
देवन्ह सुमन बृष्टि झरि लाई॥ pic.twitter.com/V2sabn8XEN
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 22, 2024
देश-दनिया के रामभक्त 22 जनवरी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की बहुप्रतीक्षित घड़ी के रूप में "दिव्यता के साथ साक्षात्कार" का इंतजार कर रहे हैं.
सजा अयोध्या का कोना-कोना
राम मंदिर में सोमवार को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार है और इस बहु-प्रतीक्षित समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. यह मंदिर समारोह के अगले दिन ही आमजन के लिए खोल दिया जाएगा. ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर एक बजे तक उसके पूरा होने की उम्मीद है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह संबंधी अनुष्ठान 16 जनवरी को सरयू नदी से शुरू हुआ, जो सोमवार दोपहर ‘अभिजीत मुहूर्त’ में पूरा होगा.’ मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की 51 इंच की नयी मूर्ति को गुरुवार दोपहर को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया. ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से 14 दंपती ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए ‘यजमान’ होंगे.