Watch Live Streaming Dharohar Bharat Ki On DD National: नेशनल चैनल दूरदर्शन पर एक विशेष डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया जा रहा है. इस डॉक्यूमेंट्री का नाम है धरोहर भारत की- पुनरुत्थान की कहानी. इस कार्यक्रम में भारतीय सभ्यता, प्राचीन संस्कृति की भव्यता का पुननिर्माण दिखाया जा रहा है. यह दो एपिसोड में बनी है. दूसरा एपिसोड कल यानि शनिवार को प्रसारित किया जाएगा. ये डॉक्यूमेंट्री दूरदर्शन चैनल के अलावा जिओ सिनेमा पर 14 अप्रैल को रात 8 बजे दिखाई जाएगी. खास बात ये है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस डॉक्यूमेंट्री में नजर आएंगे.
डॉक्यूमेंट्री धरोहर भारत की- पुनरुत्थान की कहानी के प्रोमो के मुताबिक इसमें जलियांवाला बाग, राम जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ, केदारनाथ, सोमनाथ, इंडिया गेट, साबरमती आश्रम, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी राष्ट्रीय धरोहरों का इतिहास, उनके संरक्षण की कहानी के अलावा देशभक्तों का योगदान, युद्ध स्मारकों का अतीत और वर्तमान के बारे में बताया जा रहा है.
लाइव देखें 'धरोहर भारत की'