श्रीनगर: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद का कुख्यात आतंकी फैयाज अहमद लोन गिरफ्तार
जैश के सदस्य फैयाज अहमद लोन गिरफ्तार (Photo Credit- ANI/Twitter)

नई दिल्ली:  दिल्ली पुलिस ने श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आतंकवादी पर दो लाख रुपये का इनाम था. स्पेशल सेल की सूचना पर जैश के सदस्य फैयाज अहमद लोन (Faiyaz Ahmed Lone) को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का निवासी लोन जैश-ए-मोहम्मद का सक्रिय सदस्य है.

दिल्ली पुलिस ने लोन पर इनाम घोषित किया था. एक अधिकारी ने कहा, "यहां दिल्ली उच्च न्यायालय ने उसके खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट भी जारी कर दिया था." लोन 2015 से गिरफ्तारी से बचा हुआ था.

आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर की गई कार्रवाई सफल रही थी और साथ ही देश ने यह भी दिखा दिया कि वह सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है.