Waaree Energies IPO को लेकर बड़ी अपडेट, जानें- प्राइस बैंड, GMP से लॉट साइज तक हर जरूरी डिटेल

Waaree Energies IPO GMP : वारी एनर्जीज आईपीओ के लिए 1,427 रुपये से 1,503 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है. इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.

देश Team Latestly|
Waaree Energies IPO को लेकर बड़ी अपडेट, जानें- प्राइस बैंड, GMP से लॉट साइज तक हर जरूरी डिटेल
GMP Of Waaree Energies IPO

Waaree Energies IPO GMP : वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Limited) का 4,321.44 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. वहीँ, एंकर निवेशक (बड़े निवेशक) 18 अक्टूबर को बोली लगा पाएंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 1,427 रुपये से 1,503 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है. इसके एक लॉट में न्यूनतम 9 शेयर शामिल होंगे.

कंपनी के बयान के मुताबिक, वारी एनर्जीज आईपीओ में 3,600 करोड़ रुपये के 2.4 करोड़ नए शेयर जारी होंगे. जबकि 721.44 करोड़ के 48 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा. इस प्रकार इसका कुल निर्गम आकार (Total Issue Size) 4,321.44 करोड़ रुपये हो जाएगा.

Waaree Energies IPO GMP Update

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारी एनर्जी के शेयर 1,503 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड से अधिक 1,545 रुपये के प्रीमियम पर हैं, जो 102.79% के जीएमपी (Grey Market Premium) को दर्शाता है. इस मजबूत जीएमपी से संकेत मिल रहा है कि वारी एनर्जीज आईपीओ की लिस्टिंग फायदे में होगी और इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है.

यह भी पढ़ें-Hyundai Motor India IPO: दूसरे दिन भी 100% सब्सक्राइब नहीं हुआ हुंडई मोटर आईपीओ, देखें आंकड़े

वारी एनर्जीज आईपीओ के नए शेयर से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी ओडिशा में 6 गीगावाट की इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए करेगी. इसके अलावा प्राप्त राशि का एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel