Air India One: अमेरिका से दिल्ली पहुंचा VVIP विमान एयर इंडिया वन, राष्ट्रपति- उपराष्ट्रपति और पीएम के लिए होगा इसका इस्तेमाल
एयर इंडिया वन (Photo Credits: Twitter|@shukla_tarun)

Air India One: वीवीआईपी एयरक्राफ्ट 'एअर इंडिया वन' (VVIP aircraft Air India One) अमेरिका (America) से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi International Airport) पर पहुंच गया है. हाइटेक विमान एअर इंडिया वन (Air India One) को एयरफोर्स वन की तर्ज पर बनाया गया है और इसे देश के वीवीआईपी नेताओं की आवभगत के लिए तैयार किया गया है. भारत पहुंचे एयर इंडिया वन' के दो वीवीआईपी एयरक्राफ्ट (VVIP Aircraft) का इस्तेमाल राष्ट्रपति- उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए किया जाएगा. बात करें इसकी खूबियों की तो एअर इंडिया वन विमान अपने आप में एक अभेद्य किले की तरह है, जिसके आसपास दुश्मन मंडरा भी नहीं सकते हैं. यह एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस है जो बिना हैक किए मिड-एयर में ऑडियो और वीडियो कम्युनिकेशन फंक्शन की सुविधा देता है.

ज्ञात हो कि इस अत्याधुनिस हाईटेक विमान के मिलने से पहले तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयर इंडिया के बोइंग-747 का इस्तेमाल करते रहे हैं. दरअसल, मिसाइस डिफेंस सिस्टम से लैस बोइंग-777 वीवीआईपी एयरक्राफ्ट एयर इंडिया वन को लाने के लिए भारतीय वायुसेना और एयर इंडिया के इंजीनियरों की टीम अमेरिका पहुंची थी. दोनों एयरक्राफ्ट को भारत लाने से पहले उनका सफल परीक्षण किया गया था. यह भी पढ़ें: Air India One: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लिए बना स्पेशल प्लेन एयर इंडिया वन आज पहुंचेगा दिल्ली, जानें इसकी खूबियां

देखें वीडियो-

देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की उड़ान के लिए इन दोनों विमानों को वायुसेना के पायलट उड़ाएंगे. विमान में उन्नत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट की सुविधा है, जो विमान को हमले से रोकने में मदद करने के साथ-साथ हमले के समय जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं. सेल्फ-प्रोटेक्शन सूट (एसपीएस) से लैस यह विमान दुश्मन के रडार सिग्नल्स को भी जाम कर सकता है और पास आने वाली मिसाइलों की दिशा को भी मोड़ सकता है. एक बार ईंधन भरने के बाद 17 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है.