Air India One: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लिए बना स्पेशल प्लेन एयर इंडिया वन आज पहुंचेगा दिल्ली, जानें इसकी खूबियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PIB)

वीवीआईपी एयरक्राफ्ट 'एअर इंडिया वन' (VIP aircraft Air India One) आज देश में आ सकता है. एअर इंडिया वन को एयरफोर्स वन की तर्ज पर बनाया गया है. इस विमान को देश के वीवीआईपी नेताओं की आवाभगत के लिए तैयार किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि वीआईपी विमान एयर इंडिया वन आज दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi International Airport) पर आ रहा है. भारत को मिलने वाले इन दो नए विमानों एयर इंडिया वन का इस्तेमाल देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की उड़ान के लिए किया जाएगा. एअर इंडिया वन अपने आप में एक अभेद्य किले के समान है. जिसके आसपास दुश्मन मंडरा भी नहीं सकते हैं.

बता दें कि इससे विमान के मिलने से पहले तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयर इंडिया के बोइंग-747 इस्तेमाल करते रहे हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारतीय वायु सेना के पायलट मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस बोइंग-777 वीवीआईपी एयरक्राफ्ट 'एअर इंडिया वन' को लाने के लिए एयर इंडिया के इंजीनियरों की टीम के साथ अमेरिका पहुंच चुके हैं. इन दोनों विमानों का सफलता पूर्वक परीक्षण किया जा चुका है.

ANI का ट्वीट:- 

पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविदं के लिए अमेरिका में तैयार विशेष विमान बोइंग 777 को आधुनिक तर्ज पर तैयार किया गया है. विमान में एक बार अगर ईंधन भरा जाए तो भारत से लेकर अमेरिका तक एक बार में आसानी से सफर किया जा सकता है. इस दौरान ईंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी. एअर इंडिया वन के अगले हिस्से में जैमर लगाया है जो दुश्मन के रेडार के सिग्नल को जाम कर देगा. वहीं, अगर विमान को दुश्मन मिसाइल से निशाना बनाता है तो उसकी दिशा भी मोड़ने की इसमें क्षमता होगी.

इसके अलावा एडवांस और सिक्योर कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस होगा. विमान के अंदर एक कॉन्फ्रेंस रूम, वीवीआईपी यात्रियों के लिए एक केबिन, एक मेडिकल सेंटर की व्यवस्था की गई है. विमान में एयर टू एयर ईंधन भरने की क्षमता होगी.