2 Women Died in Banke Bihari Temple: वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान सोमवार, 25 दिसंबर को 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, भीड़भाड़ के कारण हुई घुटन को कारण माना जा रहा है.
यह घटना दोपहर करीब 11:30 बजे हरी निकुंज चौराहा और विद्यापीठ चौराहा के पास हुई. जब सीतापुर निवासी बीना गुप्ता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका दम घुटने लगा, तभी उनके साथ मौजूद परिजन एवं पुलिसकर्मी उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. Kolkata- 1 Lakh Chant Bhagavad Gita Verses: कोलकाता में एक लाख से अधिक लोगों ने किया गीता का पाठ, देखें अद्भुत वीडियो
वहीं, दूसरी दूसरी घटना करीब 1:30 बजे विद्यापीठ चौराहा से बांके बिहारी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर जयपुरिया गेस्ट हाउस के निकट हुई. यहां मंजू मिश्रा की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
#BreakingNews | UP: वृंदावन से इस वक्त की बड़ी खबर
बांके बिहारी मंदिर में 2 श्रद्धालुओं की मौत
लाइन में लगी 2 श्रद्धालु महिलाओं की मौत
Watch : https://t.co/SfgT9xr8KG#Vrindavan #BankeBihariTemple #UttarPradesh #Bharat24Digital@A_suryavanshi_ @mathurapolice @Uppolice pic.twitter.com/d4AZTRUVWf
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) December 24, 2023
इस घटना के बाद मंदिर परिसर के पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मंदिर प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास किए और कुछ समय के लिए दर्शन रुकवा दिए गए. हालांकि, कुछ श्रद्धालुओं ने सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर गुस्सा जाहिर किया और प्रशासन से सवाल किए.
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए हमेशा भारी भीड़ रहती है, खासकर त्योहारों और सप्ताहांत के दौरान. भीड़ नियंत्रण और सुचारू दर्शन व्यवस्था हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है.