JNU में लेफ्ट विंग और ABVP के छात्रों के बीच हिंसक झड़प, रामनवमी व नॉनवेज को लेकर मारपीट, करीब 60 लोग घायल
(Photo Credit : Twitter)

नई, दिल्ली, 10 अप्रैल: JNU में लेफ्ट विंग और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों के हिंसक झड़प हुई है. इससे पहले भी शाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और लेफ्ट विंग के छात्र आपस में भिड़ गए थे.  पीएचडी की छात्रा और जेएनयूएसयू की पूर्व उपाध्यक्ष सारिका का कहना है कि हिंसक झड़प में करीब 50 से 60 लोग घायल हुए हैं. MP: रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद भड़की हिंसा, पुलिसकर्मी समेत 4 लोग घायल

एबीवीपी के जेएनयू विंग के अध्यक्ष रोहित कुमार कहते हैं, ''रामनवमी के मौके पर विश्वविद्यालय में पूजा के दौरान वामपंथी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. नॉनवेज का कोई एंगल नहीं है. वहीं वामपंथी छात्रों का आरोप है कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने JNU के कावेरी हॉस्टल में नॉनवेज खाने से रोक दिया.

लेफ्ट विंग के छात्रों ने एबीवीपी छात्रों पर जेएनयू परिसर में गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए छात्रों को एकजुट होने का आह्वान किया. वहीं एबीवीपी का आरोप है कि लेफ्ट विंग के छात्र रामनवमी की पूजा नहीं करने दे रहे हैं.

जेएनयू स्टूडेंट यूनियन की ओर से कहा गया है कि एबीवीपी ने आज कावेरी हॉस्टल में हिंसक माहौल बना दिया. वे मेस कमेटी को रात के खाने के मेनू को बदलने के लिए मजबूर कर रहे हैं और मेस से जुड़े लोगों के साथ लेफ्ट विंग के छात्रों पर हमला कर रहे हैं.

यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि जेएनयू कैंपस के मेस में किसी भी धर्म के लिए खाने-पीने के लिए कोई पाबंदी नहीं है. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कोई मनाही नहीं है. चाहे रमजान हो या रामनवमी... हर कोई इसे अपने तरीके से मना सकता है.

डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज ने बताया कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. दोनों छात्र पक्ष शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं, शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.