नई, दिल्ली, 10 अप्रैल: JNU में लेफ्ट विंग और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों के हिंसक झड़प हुई है. इससे पहले भी शाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और लेफ्ट विंग के छात्र आपस में भिड़ गए थे. पीएचडी की छात्रा और जेएनयूएसयू की पूर्व उपाध्यक्ष सारिका का कहना है कि हिंसक झड़प में करीब 50 से 60 लोग घायल हुए हैं. MP: रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद भड़की हिंसा, पुलिसकर्मी समेत 4 लोग घायल
एबीवीपी के जेएनयू विंग के अध्यक्ष रोहित कुमार कहते हैं, ''रामनवमी के मौके पर विश्वविद्यालय में पूजा के दौरान वामपंथी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. नॉनवेज का कोई एंगल नहीं है. वहीं वामपंथी छात्रों का आरोप है कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने JNU के कावेरी हॉस्टल में नॉनवेज खाने से रोक दिया.
लेफ्ट विंग के छात्रों ने एबीवीपी छात्रों पर जेएनयू परिसर में गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए छात्रों को एकजुट होने का आह्वान किया. वहीं एबीवीपी का आरोप है कि लेफ्ट विंग के छात्र रामनवमी की पूजा नहीं करने दे रहे हैं.
Hindu Right Wing's student outfit ABVP has gone on the rampage in JNU's Kaveri Hostel as other students resisted their attempt to ban non-vegetarian food. The majoritarian bigotry in India has lost its sanity. pic.twitter.com/IvI1pMX9eV
— Ashok Swain (@ashoswai) April 10, 2022
जेएनयू स्टूडेंट यूनियन की ओर से कहा गया है कि एबीवीपी ने आज कावेरी हॉस्टल में हिंसक माहौल बना दिया. वे मेस कमेटी को रात के खाने के मेनू को बदलने के लिए मजबूर कर रहे हैं और मेस से जुड़े लोगों के साथ लेफ्ट विंग के छात्रों पर हमला कर रहे हैं.
"Left & NSUI workers create ruckus during pooja in the university on the occasion of Ram Navami. There is no angle of non-veg. They have a problem with programs on the occasion of Ram Navami," says Rohit Kumar, ABVP's JNU wing president pic.twitter.com/IdA0EQD2lk
— ANI (@ANI) April 10, 2022
यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि जेएनयू कैंपस के मेस में किसी भी धर्म के लिए खाने-पीने के लिए कोई पाबंदी नहीं है. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कोई मनाही नहीं है. चाहे रमजान हो या रामनवमी... हर कोई इसे अपने तरीके से मना सकता है.
Leftists, Communists have attacked ABVP activists and common students of JNU. ABVP Activist Ravi Raj severely injured this Naxali attack #CommunistViolenceDownDown pic.twitter.com/d3Z0rq8Z9z
— ABVP JNU (@abvpjnu) April 10, 2022
डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज ने बताया कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. दोनों छात्र पक्ष शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं, शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.