Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो बिहारियों की गोली मारकर हत्या, काकचिंग जिले की घटना
मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़कने की जानकारी सामने आई है. इस हिंसा में प्रवासी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
Manipur Violence : मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़कने की जानकारी सामने आई है. इस हिंसा में प्रवासी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना काकचिंग जिले की बताई जा रही है. बताया जा रहा है की दोनों मजदूरों की हत्या तब हुई, जब वे काम से घर लौट रहे थे.
बताया जा रहा है की दोनों मजदुर काकचिंग जिले के केइराक में कंस्ट्रक्शन के काम पर थे और वे वही से घर लौट रहे थे. दोनों मृतकों के नाम सुनापाल और दशरथ कुमार थे. ये दोनों बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के रहनेवाले थे. ये भी पढ़े:Manipur Jiribam Massacre: जिरीबाम हत्याकांड के तीन और पीड़ितों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोलियों के घाव और गंभीर चोटें पाई गईं
पुलिस के मुताबिक़ दोनों मजदुर साइकिल से घर की तरफ लौट रहे थे, इसी दौरान हाथों में बंदूक लेकर कुछ लोगों ने उन्हें गोली मार दी. जिसके कारण दोनों नीचे गिर गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन्हें हॉस्पिटल में एडमिट भी करवाया, लेकिन इन्हें बचाया नहीं जा सका.
पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. बता दें की मणिपुर में कई वर्षों से हिंसक घटनाएं हो रही है. मैतेई समुदाय और कुकी समुदाय के बीच यहां कई दिनों से विवाद जारी है.