तेलंगाना में लॉकडाउन के नियमों की उड़ी धज्जियां, TRS विधायक ने मनाया जन्मदिन

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनता से अपील करते हुए कहा है कि नियमों का पालन करें. जहां अधिकांश लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसकी धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा तेलंगाना (Telangana) में देखा गया. जहां लॉकडाउन के नियमों को वही तोड़ते नजर आ रहे हैं, जिन्हें जनता की देखरेख और उनके प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी मिली है. एएनआई की खबर के मुताबिक लॉकडाउन के मानदंडों का उल्लंघन करते हुए इस महीने की शुरुआत में नारायणखेड़ के टीआरएस विधायक ने एम भूपाल रेड्डी ने अपना जन्मदिन मनाया था.

जन्मदिन मनाते हुए विधायक ( फोटो क्रेडिट- ANI)

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनता से अपील करते हुए कहा है कि नियमों का पालन करें. जहां अधिकांश लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसकी धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा तेलंगाना (Telangana) में देखा गया. जहां लॉकडाउन के नियमों को वही तोड़ते नजर आ रहे हैं, जिन्हें जनता की देखरेख और उनके प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी मिली है. एएनआई की खबर के मुताबिक लॉकडाउन के मानदंडों का उल्लंघन करते हुए इस महीने की शुरुआत में नारायणखेड़ के टीआरएस विधायक ने एम भूपाल रेड्डी ने अपना जन्मदिन मनाया था.

विधायक एम भूपाल रेड्डी के जन्मदिन के मौके पर बड़ी संख्या में वहां पर भीड़ जमा हुई थी. एएनआई द्वारा जारी की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सैकड़ो की संख्या में वहां पर लोग जमा हुए थे. वहीं अब यह मामाल सियासी रंग ले चुका है. विपक्ष ने तेलंगाना की सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर तेलंगाना हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि देश के अन्य राज्यों की भांति तेलंगाना भी कोरोना वायरस से जूझ रहा है. ताजा आंकड़ो पर अगर नजर डालें तो राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 786 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 14,753 हो गई है. अगर ऐसे में नियमों का पालन सही तरीके से नहीं किया गया तो आगामी समय राज्य के लिए और भी मुश्किलों से भरा हो सकता है.

Share Now

\