पटना, 5 अक्टूबर : पश्चिम बंगाल में आए दिन रेप के मामले सामने आते रहते हैं और अब हमले के मामले भी सामने आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता अर्जुन सिंह के घर पर बम फेंके गए और गोलियां चलाई गई हैं. बीजेपी नेता ने ट्वीट कर बताया कि यह हमला शनिवार सुबह 8:30 बजे हुआ. बता दें कि अर्जुन सिंह बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के रहने वाले हैं. इस मामले को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पश्चिम बंगाल सरकार को घेरा है. उन्होंने बंगाल में हो रही अराजकता को लेकर सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. उग्रवादियों और आतंकवादियों की कमान अब ममता बनर्जी के हाथ से निकल चुकी है. सरकार पूरी तरह से आतताइयों के नियंत्रण में है. यह लोकतंत्र पर हमला है. जो भी लोकतंत्र को बचाने के लिए आवाज उठाता है, ममता बनर्जी उसे डराने के लिए उस पर हमला कराती हैं. शायद वह भूल गई हैं कि पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा है. आतंकवादियों, घुसपैठियों और आक्रमणकारियों को सबक सिखाया जाएगा. ममता बनर्जी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. अन्यथा उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. बलात्कारियों, आतंकवादियों और घुसपैठियों को बचाने वाली ममता बनर्जी को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति को सत्ता में रहने की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के लिए 220 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य : नीतीश
हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को भाग लेना चाहिए. राष्ट्र के विकास के लिए 'सबका साथ सबका विकास' की भावना के साथ काम करने वालों को अपना नेता चुनने का अधिकार है. अर्जुन सिंह के घर पर हमले के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. जांच के लिए पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है. स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त बलों की भी तैनाती की गई है. अर्जुन सिंह पहले टीएमसी में भी रह चुके हैं. वे टीएमसी के पार्थ भौमिक के खिलाफ लोकसभा चुनाव हार गए थे.