संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने संबोधन के दौरान भारत को लेकर कई झूठ बोले. इमरान खान के इस भाषण पर अब भारत जवाब देने वाला है. यूएन में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा इमरान के भाषण का जवाब देंगी. UNGA में अपने भाषण ने इमरान खान ने भारत को लेकर गलत बयानबाजी की, इमरान खान ने भारत पर कश्मीर में ज्यायदती का आरोप लगाया. इमरान खान अनुच्छेद 370 हटाने के भारत के फैसले पर भी बोले. कश्मीर के मौजूदा हालात पर भी इमरान खान ने झूठ पर झूठ बोला. खान ने यहां तक कहा कि अगर कश्मीर में कर्फ्यू हट जाए तो वहां खून की नदियां बहेंगी.
अपने 50 मिनट के भाषण में इमरान लगातार कश्मीर का राग अलापते रहे और भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे. इमरान ने एक बार फिर परमाणु युद्ध तक की धमकी दी. अब भारत 'राइट टू रिप्लाई' के अधिकार का उपयोग कर इमरान खान के भाषण पर जवाब देगा.
यह भी पढ़ें- इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर की ये बेतुकी बातें, पाकिस्तानी मीडिया भी कर रही है ट्रोल.
UN में इमरान खान के भाषण का जवाब देगा भारत-
USA: Vidisha Maitra, First Secretary MEA to exercise India's right of reply to Pakistan PM Imran Khan's speech. #UNGA pic.twitter.com/AK4BAi1KeR
— ANI (@ANI) September 28, 2019
अपने पूरे भाषण में इमरान का फोकस भारत और कश्मीर ही रहा. इमरान खान ने कहा कि यदि परमाणु शक्ति संपन्न दोनों पड़ोसियों के बीच टकराव हुआ तो उसके नतीजे उनकी सीमाओं से परे जाएंगे. यदि दोनों देशों के बीच पारंपरिक युद्ध हुआ तो कुछ भी हो. इमरान खान तय समय से ज्यादा वक्त तक बोलते रहे. उनके झूठ और बेतुके भाषण पर अब भारत उन्हें कड़ा जवाब देगा.
इमरान खान ने UNGA के मंच पर भी आंतरिक मुद्दों को उठाया. कश्मीर पर भारत का फैसला और कश्मीर के हालात के इर्द-गिर्द ही इमरान की गाड़ी घुमती रही. इमरान ने कहा, 'मैं सोचता हूं कि मैं अगर कश्मीर में होता और 55 दिनों से इस तरह बंद होता, तो मैं भी बंदूक उठा लेता. आप ऐसा करके लोगों को कट्टर बना रहे हैं. मैं फिर कहना चाहता हूं कि यह बहुत मुश्किल समय है.