नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी और मारपीट के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 13 मई के दिन का है और मुख्यमंत्री आवास के अंदर का है. वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी हैं जहां कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं. इस दौरान वह गुस्सा हो जाती हैं. वीडियो में स्वाति मालीवाल कहती हैं, आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी. जो करना है करो, तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी.
इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी स्वाति मालीवाल से रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर स्वाति कहती हैं, 'मैंने अभी 112 पर कॉल कर दी है, पुलिस को आने दीजिए, उसके बाद बात करते हैं. ' इस पर कर्मचारी कहते हैं कि पुलिस भी तो बाहर ही आएगी, यहां तक नहीं आएगी ना? स्वाति कहती हैं नहीं अब जो होगा अंदर ही होगा, अंदर आएगी.'
CM हाउस के अंदर का वीडियो
FIRST on Times Now: Visuals accessed from inside Delhi CM Arvind Kejriwal's residence- Watch
Visuals are from the day, Swati Maliwal was allegedly assaulted at CM Arvind Kejriwal's residence.
This is the drawing-room, where Swati Maliwal was allegedly assaulted:… pic.twitter.com/J6E5e4sPZh
— TIMES NOW (@TimesNow) May 17, 2024
वीडियो में स्वाति मालीवाल कहती हैं, जो होगा यहीं होगा. मुझे हाथ लगाया तो आप लोगों की भी नौकरी खाऊंगी. कर्मचारी स्वाति से बाहर आने का आग्रह करते है तो वह कहती हैं, 'फेंक दो उठाकर..आप फेंक दो.. ये गंजा साला..'
Video को लेकर स्वाति मालीवाल ने कही ये बात
वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर स्वाति मालीवाल ने कहा है, हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
पुलिस करेगी जांच
पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये वीडियो कुछ चंद सेकंड का है.. इसके आगे भी और वीडियो हो सकता है इसको लेकर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा अगर घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं तो उसकी भी फुटेज की जांच की जाएगी. बता दें कि AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. स्वाति ने सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.