Mukhtar Ansari Funeral: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई. जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन पूव्र सांसद को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने मुख्तार अंसारी का इलाज शुरू किया. लेकिन उन्हें दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी जान चली गई. मुख्तार अंसारी के निधन के बाद उनका पोस्ट मार्टम होने के बाद शव उनके आवास गाजीपुर पहुंचने के बाद आज उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक (अंतिम संस्कार) किया जाएगा. मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले उनके गाजीपुर आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार को लेकर गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने कहा, उनकी अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मुख्तार अंसारी के आवास से कब्रिस्तान तक 900 मीटर की दूरी पर पुलिस तैनात की गई है. डीएम आर्यका ने कहा कि उनके अंतिम संस्कार में परिवार के करीबी और अन्य लोग शामिल होंगे. यह भी पढ़े: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत के बाद अखिलेश यादव ने कहा, यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल’
Video:
Uttar Pradesh | Ahead of the last rites of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari in Mohammadabad of Ghazipur district, DM Aryaka Akhoury says, "The preparations are complete. Police deployed along 900 metres distance from his residence to the burial ground." pic.twitter.com/BRcaxkjGNu
— ANI (@ANI) March 30, 2024
वहीं इससे पहले गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार को लेका गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया, कि " सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गई हैं... परिवार के लगातार संपर्क में हैं... रात को शव उनके आवास पर रख दिया गया था... पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल उपलब्ध हैं "
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक से हुई है मौत:
मेडिकल कॉलेज से जारी बुलेटिन के अनुसार विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह अंसारी (उम्र 63 वर्ष) को जेलकर्मियों द्वारा गुरुवार रात 8:25 बजे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में बेहोशी की हालत में लाया गया. नौ डाक्टरों की टीम ने तत्काल उन्हें चिकित्सीय उपचार दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.