BSP Lady Worker Slaps MP Ramji Gautam: मुंबई में एक बैठक के दौरन बहुजन समजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. थप्पड़ किसी और ने नहीं बल्कि पार्टी की एक महिला महिला कार्यकर्ता ने भरे मंच पर मारा है. थप्पड़ के पीछे वजह बताई जा रही है कि महिला ने लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया से टिकट के लिए मांग की थी. लेकिन उसे नहीं दिया गया. जिससे वह नाराज थी. इस वजह से उसने मुंबई में बुधवार को महाराष्ट्र कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने आये रामजी गौतम को थप्पड़ जड़ दिया.
रामजी गौतम को थप्पड़ मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है नेताओं का स्टेज पर सम्मान किया जा रहा है. इस बीच महिला स्टेज पर पहुंचती है और उन्हें थप्पड़ जड़ देती है. जिसके बाद प्रोग्राम में कुछ समय के लिए हंगामा मच जता है. हालांकि महिला को तुरन्त स्टेज से नीचे उतारा जाता है. यह भी पढ़े: VIDEO: जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी ने CISF जवान को जड़ा थप्पड़, वीडियो सामने आने के बाद एयरलाइंस ने दिया बयान
बीएसपी एमपी को महिला ने जड़ा थप्पड़:
A Lady Slaps BSP MP Ramji Gautam during meeting in Mumbai
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 17, 2024
पहले भी रामजी गौतम कार्यकर्ताओं के गुस्से का शिकार हो चुके है:
हालांकि यह पहला मौका नहीं हैं. जब रामजी गौरम बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के गुस्से का शिकार हुए हो. करीब पांच साल पहले राजस्थान में कुछ इसी तरफ से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामजी गौतम के साथ ही पार्टी के नेता सीताराम मेघवाल को टिकट बेचने का आरोप लगाकर उनका मुंह काला कर दिया.
महिला के खिलाफ इस हरकत को लेकर क्या कार्रवाई हुई है. इसके बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है.
जाने रामजी गौतम हैं कौन:
रामजी गौतम यूपी के लखीमपुर (खीरी) के रहने वाले हैं. वे 1980 के आसपास बसपा में शामिल हुए थे. पार्टी में कई पदों पर रहने के दौरान रामजी गौतम मौजूदा समय में राज्यसभा सांसद हैं. कहा जाता है कि रामजी गौतम बहन मायावती के करीबी लोगों में माने जाते हैं.