सागर (मध्य प्रदेश), 4 जनवरी: जगदीश यादव हत्याकांड को लेकर लोगों के आक्रोश के बीच जिला प्रशासन ने मंगलवार को सागर में भारतीय जनता पार्टी के निलंबित नेता मिश्री चंद गुप्ता के अवैध होटल को ढहा दिया. भाजपा नेता पर 22 दिसंबर को अपनी एसयूवी चलाकर जगदीश यादव की हत्या करने का आरोप है. इंदौर से आई विशेष टीम ने होटल को गिराने के लिए मंगलवार की शाम 60 डायनामाइट लगाए. चंद सेकेंड में ही इमारत मलबे में तब्दील हो गई. विध्वंस के दौरान सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्य, उप महानिरीक्षक (डीआईजी) तरुण नायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के काफिले में बड़ा हादसा, फॉलो वाहन को बस ने मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल
मिश्री चंद गुप्ता का होटल जयराम पैलेस सागर के मकरोनिया चौराहे के पास स्थित था. जिलाधिकारी दीपक आर्य ने कहा, "सुरक्षा की दृष्टि से चौराहे के चारों ओर बैरिकेड्स लगाकर यातायात को रोक दिया गया था. होटल के आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों को भी सतर्क कर दिया गया था. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. केवल इमारत को गिराया गया है."
देखें वीडियो:
MP: Hotel of BJP leader, accused of murder razed with dynamites in Sagar
Read @ANI Story | https://t.co/NA5gtHTF2O#MadhyaPradesh #Sagar pic.twitter.com/sD9oX2co5x
— ANI Digital (@ani_digital) January 4, 2023
कोरेगांव निवासी जगदीश यादव की 22 दिसंबर को एसयूवी से कुचलकर मौत हो गई. आरोप भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों पर लगाया गया है. पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिश्री चंद गुप्ता अभी फरार है.
गौरतलब है कि मृतक जगदीश यादव निर्दलीय पार्षद किरण यादव के भतीजे थे. नगर निकाय चुनाव में किरण यादव ने मिश्री चंद गुप्ता की पत्नी मीना गुप्ता को 83 मतों से हराया. आरोप है कि इसी रंजिश में जगदीश की हत्या की गई. वह मकरोनिया के कोरेगांव का रहने वाला था और मकरोनिया चौराहे पर स्थित डेयरी फार्म में काम करता था.