Jharkhand Bridge Collapse: बिहार में लगातार एक के बाद गिर रहे पुल के बीच अब झारखंड में एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया. बताया जा रहा है कि यह पुल करीब साढ़े 5 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा था. लेकिन बीती रात बारिश के चलते पूल का हिस्सा गिर गया. जिसकी तेज आवाज ग्रामीणों ने दूर तक सुनी. हालांकि पूल गिरने के बाद सुबह इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा. फिलहाल मामले में जांच पड़ताल जारी है.
बाताया जा रहा है कि बीती रात शनिवार को झारखंड में भारी बारिश हुई थी. जिससे नदी का जलस्तर बढ़ गया था. जिसके चलते तेज बहाव से निर्माणाधीन पुल का एक पिलर पानी में धंस गया और इससे गार्डर टूट कर नीचे गिर गया. वहीं, एक और पिलर टेढा हो गया. यह भी पढ़े: Bihar Bridge Collapse Video: बिहार में एक के बाद एक जल समाधि ले रहे पुल, अब किशनगंज में गिरा ब्रिज
झारखंड में पूल का हिस्सा गिरा:
#WATCH | A portion of an under-construction bridge collapsed in Jharkhand's Giridih. Details awaited pic.twitter.com/f9PAhiKwcq
— ANI (@ANI) June 30, 2024
झारखंड के गिरिडीह में पूल का हिस्सा गिरा:
बता दें कि बिहार में हाल के कुछ दिनों में एक के बाद एक 5 पुल के गिरने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर सरकार के साथ ही प्रशासन के काम काज पर सवाल उठाने लगे. विपक्ष नीतीश सरकार के काम काज पर सवाल उठाते हुए घेरने की कोशिश कर रहा है.