Maha Kumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अपने परिवार के साथ संगम में लगाई आस्था की डुबकी; सीएम योगी ने किया स्वागत (Watch Video)
Photo- X/@sansad_tv

Maha Kumbh 2025: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को प्रयागराज के महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ पुजारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कराई. धनखड़ जैसे ही संगम क्षेत्र पहुंचे, वहां पहले से मौजूद साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया. उनके साथ सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा भी देखा गया. उन्होंने पूरे विधि-विधान से गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान किया और महाकुंभ में शामिल होकर पुण्य अर्जित किया.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचकर उपराष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया. महाकुंभ में दोनों शीर्ष नेताओं की उपस्थिति से आयोजन की भव्यता और बढ़ गई.

ये भी पढें: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को रीवा में रोका, सीएम मोहन यादव बोले – प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें

धनखड़ ने परिवार के साथ संगम में लगाई डुबकी

धनखड़ के दौरे की पहले से थी पुष्टि

शुक्रवार को ही सर्कल ऑफिसर प्रतिमा सिंह ने उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के महाकुंभ नगर पहुंचने की पुष्टि कर दी थी. हालांकि, उन्होंने धनखड़ के पूरे कार्यक्रम की जानकारी साझा नहीं की थी.

महाकुंभ में उमड़ रही है भीड़

महाकुंभ में अब तक करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं और बड़ी संख्या में साधु-संतों का जमावड़ा लगा हुआ है. सरकार और प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो.उपराष्ट्रपति के इस दौरे ने महाकुंभ के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और अधिक बढ़ा दिया है. उनका यह आस्था से भरा संगम स्नान लंबे समय तक याद रखा जाएगा.