VHP पूरे देश में चलाएगी राम मंदिर निर्माण के लिए अभियान, प्रत्येक राम भक्तों से सहयोग में लिया जाएगा चंदा
राम मंदिर का मॉडल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली:- अयोध्या के श्रीराम मंदिर बनने का फैसला आने के बाद अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने एक अभियान चलाने का फैसला लिया है. इस अभियान के तहत श्रीराम भक्तों का भरपूर सहयोग लिया जाएगा. VHP द्वारा यह अभियान 15 जनवरी से शुरू होगा. जिसमें राम भक्तों से मंदिर निर्माण हेतु उनकी इच्छा के मुताबिक ऑर्थिक सहयोग स्वीकार किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए VHP के उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, आर्थिक सहयोग के लिए 10, 100 और 1000 रुपये के कूपन उपलब्ध रहेंगे.

चंपत राय ने कहा, इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे. उन्होंने बताया कि देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवार से संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए 10 रुपये के 8 करोड़ कूपन, 100 रुपये के 4 करोड़ और 1000 रुपये के 12 लाख कूपन जारी किए जाएंगे. राम भक्त अपनी इच्छा के अनुसार जो भी आर्थिक सहयोग देंगे उसे स्वीकार किया जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक घर में भगवान श्री राम की तस्वीर को पहुंचाया जाएगा. बदल रही UP की तस्वीर, 8 महीने में 26 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार.

बता दें कि चंपत राय ने कहा कि आने वाली मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी से माघ-पूर्णिमा तक चलने वाले इस अभियान को शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि श्री राम निर्माण देश की हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय के लोगों के सहयोग के साथ होगा. उन्होंने बताया कि चंपत राय ने कहा कि मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और गुवाहाटी के आईआईटी, सीबीआरआई, एल एंड टी, टाटा के विशेषज्ञ इंजीनियर मंदिर की मजबूत नींव की ड्राइंग पर सलाह ली जा रही है. नींव का प्रारूप जल्दी हो लोगों के सामने आ जाएगा.