जम्मू, 1 मई : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की जेलों में योग्य कैदियों का टीकाकरण प्रगति पर है और इसकी शुरुआत म्यांमा के करीब 200 अवैध प्रवासियों को हिरासत में रखने के लिए बनाए गए ‘हिरासत केंद्र’ से हुई है. यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (कारागार) वी के सिंह ने शनिवार को दी.
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश स्थित 13 कारागारों के 4,500 कैदियों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण का एक भी मामला नहीं है, जो एक बड़ी उपलब्धि है. हालांकि, उन्होंने माना कि कोरोना वायरस की दूसरी प्राण घातक लहर के चलते कैदियों की उनके रिश्तेदारों से होने वाली आमने- सामने की मुलाकात स्थगित करनी पड़ी है. यह भी पढ़ें : COVID-19: अगले पखवाड़े के अंत तक रेमडेसिविर की कमी का संकट होगा समाप्त
सिंह ने ‘‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश की जेलों में कैद कैदियों के टीकाकरण की शुरुआत छह अप्रैल को कठुआ जिले के हीरानगर स्थित हिरासत केंद्र से हुई, जहां पर 58 कैदियों को टीके की खुराक दी गई. वहीं, श्रीनगर जेल में 16 अप्रैल को 38 कैदियों को और राजौरी जिला जेल के 16 अन्य कैदियों को 19 अप्रैल को कोविड-19 प्रतिरक्षण के लिए टीके की खुराक दी गई.’’