Uttarakhand: भारी बारिश से नदियां उफान पर, शारदा बैराज का जलस्तर बढ़ा- यूपी के 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट
शारदा बैराज का जलस्तर बढ़ा (Photo: ANI)

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में गंगा समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. भारी बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में कई जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. रूद्रप्राग, श्रीनगर, ऋषिकेश में नदियां खौफनाक रूप ले चुकी हैं. इसके अलावा राज्य की कई अन्य नदियों में जलस्तर बढ़ गया है. इस बीच भारी बारिश से शारदा बैराज (Sharda Barrage) का जलस्तर काफी बढ़ गया है. शारदा बैराज का जलस्तर फिलहाल तो खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन पानी लगातार बढ़ रहा है. जिससे खतरा बना हुआ है. Uttarakhand: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक उफान पर नदियां, श्रीनगर में खौफनाक हुई अलकनंदा.

शारदा बैराज के एक अधिकारी ने कहा, "जल स्तर खतरे के निशान से नीचे है. हम बढ़ते जल स्तर की निगरानी कर रहे हैं. यह उत्तराखंड के दो जिलों और यूपी के 10 जिलों को प्रभावित कर सकता है." वहीं ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं.

खतरनाक हुआ शारदा बैराज का जलस्तर 

रूद्रप्रयाग में मंदाकिनी और अलकनंदा का जलस्तर भी बहुत अधिक बढ़ गया. प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए अलर्ट किया है. तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने के लिए कहा गया है.

सड़कें हुईं क्षतिग्रस्त

पहाड़ों पर हो रही लगातार हो भारी बारिश के कारण कई इलाकों में लैंड स्लाइड भी हुआ है. ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर भूस्खलन के चलते बंद हो गया है. चंबा में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 (चारधाम परियोजना के तहत) पर एक नवनिर्मित सड़क बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई. सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण हाईवे को बंद कर दिया गया है.