उत्तराखंड: उत्तरकाशी के टिकोची में हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन दिन में दूसरा हादसा
उत्तरकाशी के टिकोची में हेलीकॉप्टर क्रैश (Photo Credit- Twitter)

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में शुक्रवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. उत्तरकाशी के डीएम आशीष चौहान (Ashish Chauhan) ने बताया है कि अराकोट (जहां बादल फटने की घटना हुई थी) के पास तिकोची इलाके में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हादसे में पायलट और को-पायलट सहित बोर्ड के लोगों को मामूली चोटें लगी हैं. बता दें कि तीन दिनों के भीतर उत्तरकाशी में ये दूसरा हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. इससे दो दिन पहले ही बुधवार को जिले के मोरी ब्‍लॉक (बादल फटने से प्रभावित इलाका) में राहत सामग्री ले जा रहा एक हेलीकॉप्‍टर हादसे का शिकार हो गया है. इस हेलीकॉप्‍टर में सवार सभी तीन लोगों की जान चली गई.

हेलीकॉप्‍टर उत्‍तरकाशी जिले के मोरी ब्‍लॉक से मोल्‍दी की ओर जा रहा था, जब यह हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में हेलीकॉप्‍टर सवार सभी तीन लोगों- कैप्‍टन लाल, सह पायलट शैलेश और एक स्‍थानीय नागरिक राजपाल की जान चली गई.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: उत्तरकाशी में बादल फटा, भूस्खलन से दो लोगों की मौत, 18-20 लोग लापता.

बता दें कि उत्तरकाशी में इन दिनों भारी बारिश के बाद अराकोट, माकुड़ी और तिकोची गांव में बादल फटे थे. जिले के मोरी ब्‍लॉक में बादल फटने से 20 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद यहां बड़े पैमाने पर राहत और बचाव का काम चल रहा है. जिले में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ-साथ सेना के हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी में राहत और बचाव अभियान में जुटे हैं.