Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 12 नवंबर दिवाली के दिन सिल्कयारा सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूर अंदर फंस गए है. अंदर फंसे मजदूरों की जान बचाने के लिए हादसे के दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लेकिन अभी उन्हें रेस्क्यू किया नहीं जा सका. सिल्कयारा सुरंग हादसे को लेकर सोमवार को यानी आज पीएम मोदी राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात की. बातचीत में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तरकाशी की घटना की जानकारी लेने के साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. यह भी पढ़े: Uttarakhand Tunnel Accident: हादसे के 8 दिन बाद भी टनल में फंसे 41 मजदूर निकाले नहीं जा सके, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी- VIDEO
पीएम मोदी के बातचीत को लेकर सीएम धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी. धामी ने लिखा. लेपचा, हिमाचल प्रदेश से लौटते ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन के माध्यम से आज उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल निर्माण के समय मलबा आने की वजह से टनल में फँसे श्रमिकों की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. प्रधानमंत्री जी को श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए संचालित बचाव कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं वस्तु स्थिति से अवगत कराया.माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस दुर्घटना से निपटने हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिया। भारत सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों को राहत और बचाव कार्यों में सहयोग करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है.
Tweet:
लेपचा, हिमाचल प्रदेश से लौटते ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने फोन के माध्यम से आज उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल निर्माण के समय मलबा आने की वजह से टनल में फँसे श्रमिकों की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
प्रधानमंत्री जी को…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 12, 2023
फिलहाल उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग हादसे को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर टीम मौके पर मौजूद हैं. अंदर फंसे मजदूरों को बचाया जा सके. युद्ध स्तर पर काम जारी है. सरकार की तरफ से पूरी कोशिश है कि सभी मजदूर को सही सलामत बचाया जा सका.