Lockdown 3.0: उत्तराखंड के नैनीताल में देखें गए शराब के शौकीन, ओले और बारिश के बीच लाइन में डटे रहे (Watch Video)

वायरल यह वीडियो उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मॉल रोड की एक वाइन शॉप के बाहर की हैं. सुबह से मौसम ख़राब होने के बाद भी सुबह से ही लाइन लगा कर शराब खरीद रहे थे. जबकि इस बीच बोले भी पड़ रहे थे. लेकिन शराब को लाकर लोगों की जूनून इस कदर देखी गई कि लोग ना तो बारिश और ना ही ओले का परवाह अक्र्ते हुए लाइन में छतरी लगाकर खड़े रहे.

देश Nizamuddin Shaikh|
Lockdown 3.0: उत्तराखंड के नैनीताल में देखें गए शराब के शौकीन, ओले और बारिश के बीच लाइन में डटे रहे (Watch Video)
नैनीताल में शराब खरीदते लोग (Photo Credits ANI)

देहरादून: भारत सरकार की तरफ से देश में  लॉकडाउन 3.0  घोषित किए जाने के बाद सोमवार से शराब की दुकान खोलने की इजाजत मिलने के बाद से ही दुकानों पर भीड़ देखी गई थी. वहीं मंगलवार को देश के अलग- अलग राज्यों में शराब की दुकानों पर लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी दिखी. शराब के शौकीनों को न तो कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ़ था और न ही मदिरा पर लगाया गया भारी 'विशेष कोरोना शुल्क' उनके हौसले पस्त कर सका. लॉकडाउन (lockdown) में ढील दिये जाने के दूसरे बाद यानि मंगलवार सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर बड़ी संख्या में लोग कतारों में लगे दिखे. इस दौरान उन्हें अपनी बारी आने के लिये घंटों इंतजार करना पड़ा. शराब खरीदने को लेकर ही उत्तराखंड के नैनीताल से एक वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

वायरल यह वीडियो उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मॉल रोड की एक वाइन शॉप के बाहर की हैं. सुबह से मौसम ख़राब होने के बाद भी सुबह से ही  लोग लाइन लगा कर शराब खरीद रहे थे. जबकि इस बीच बारिश के साथ ही ओले पड़ रहे थे. लेकिन शराब को लेकरलोगों की जूनून इस कदर देखी गई कि लोग ना तो बारिश और ना ही ओले की परवाह करते हुए लाइन में छतरी लगाकर खड़े रहे. लोगों जब तक शराब नहीं मिल जा रही थी. तब तक वे लाइन में ही डटे रहे. इस बीच लोग सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों का भी बड़े पैमाने पर उल्लंघन करते हुए दिखे.यह भी पढ़े: दिल्ली में महंगी हुई शराब, केजरीवाल सरकार ने ‘स्पेशल कोरोन�.latestly.com%2Findia%2Futtarakhand-people-buy-liquor-amid-heavy-hailstorm-at-nainitals-mall-road-525037.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">

देश Nizamuddin Shaikh|
Lockdown 3.0: उत्तराखंड के नैनीताल में देखें गए शराब के शौकीन, ओले और बारिश के बीच लाइन में डटे रहे (Watch Video)
नैनीताल में शराब खरीदते लोग (Photo Credits ANI)

देहरादून: भारत सरकार की तरफ से देश में  लॉकडाउन 3.0  घोषित किए जाने के बाद सोमवार से शराब की दुकान खोलने की इजाजत मिलने के बाद से ही दुकानों पर भीड़ देखी गई थी. वहीं मंगलवार को देश के अलग- अलग राज्यों में शराब की दुकानों पर लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी दिखी. शराब के शौकीनों को न तो कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ़ था और न ही मदिरा पर लगाया गया भारी 'विशेष कोरोना शुल्क' उनके हौसले पस्त कर सका. लॉकडाउन (lockdown) में ढील दिये जाने के दूसरे बाद यानि मंगलवार सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर बड़ी संख्या में लोग कतारों में लगे दिखे. इस दौरान उन्हें अपनी बारी आने के लिये घंटों इंतजार करना पड़ा. शराब खरीदने को लेकर ही उत्तराखंड के नैनीताल से एक वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

वायरल यह वीडियो उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मॉल रोड की एक वाइन शॉप के बाहर की हैं. सुबह से मौसम ख़राब होने के बाद भी सुबह से ही  लोग लाइन लगा कर शराब खरीद रहे थे. जबकि इस बीच बारिश के साथ ही ओले पड़ रहे थे. लेकिन शराब को लेकरलोगों की जूनून इस कदर देखी गई कि लोग ना तो बारिश और ना ही ओले की परवाह करते हुए लाइन में छतरी लगाकर खड़े रहे. लोगों जब तक शराब नहीं मिल जा रही थी. तब तक वे लाइन में ही डटे रहे. इस बीच लोग सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों का भी बड़े पैमाने पर उल्लंघन करते हुए दिखे.यह भी पढ़े: दिल्ली में महंगी हुई शराब, केजरीवाल सरकार ने ‘स्पेशल कोरोना फीस’ नाम से MRP पर लगाया 70 फीसदी टैक्स

देखें वीडियो:

दरअसल सरकार की तरफ से शराब की दुकान चालू करने के आदेश के सिर्फ उत्तराखंड में ही लोगों की जूनून नहीं देखे जा रहे हैं. बल्कि दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट, आदि राज्यों में कुछ इसी तरह ही भीड़ देखने को मिल रही है. लोग ना तो धूप देख रहे हैं और ना ही छांव शराब के शौक़ीन दुकान तो सुबह के 9 बजे से खोलने के आदेश हैं. लेकिन लोग सुबह सोकर उठाने के बाद ही दुकान के पास लाइन लगाकर खड़े हो जा रहे हैं. दिल्ली में तो सरकार की तरफ से शराब की बिक्री पर 70 फीसदी 'विशेष कोरोना शुल्क' लगा दिया गया . इसके बाद भी शराब की दुकानों पर शराब खरीदने वालों की भीड़ देखी गई.

 

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel