Uttarakhand Forest Fire Update: आग से अब तक 111 हेक्टेयर भूमि प्रभावित, 3 लाख रुपये का हुआ नुकसान
उत्तराखंड के जंगल में आग (Photo Credits: ANI)

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के जंगलों में भीषण आग (Forest Fire) व तबाही की कुछ फर्जी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अफवाहों पर विराम लगाने के लिए उत्तराखंड के प्रधान मुख्य वन संरक्षक, जय राज (Jai Raj) ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लोग उत्तराखंड के जंगल की आग से जुड़ी भ्रामक जानकारियां फैला रहे हैं. अधिकारी ने दावा किया कि पेड़ों की जलती हुई तस्वीरें उत्तराखंड की नहीं हैं. क्योंकि पहाड़ी राज्य में ऐसी आग नहीं लगती है.

वरिष्ठ अधिकारी जय राज ने कहा कि उत्तराखंड के जंगल में लगने वाली आग घास और झाड़ियों को प्रभावित करती है. मानसून में सब कुछ सामान्य हो जाता है. अब तक आग ने 111 हेक्टेयर क्षेत्र को प्रभावित किया है. जबकि 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हम अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगे. Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगल में भीषण आग की फर्जी खबर फैलाने में विदेशी शामिल

उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में ऐसी आग नहीं लगती है. यहां जंगल की आग जमीन तक सीमित रहती है, घास और झाड़ियों को प्रभावित करती है. हमारी वेबसाइट नियमित रूप से जंगल की आग के बारे में जानकारी अपडेट करती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आग की तस्वीरें कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में लगने वाली जंगल की आग की तरह है.

फर्जी तस्वीरें-

गौरतलब है कि जंगल में आग लगने की कुछ भयानक तस्वीरें सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के नाम से वायरल की जा रही हैं. जांच में पता चला है कि ये तस्वीरें कई साल पुरानी हैं और विदेश की है. इस फजीर्वाड़े में कुछ विदेशियों के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. राज्य पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों को पकड़ने के लिए कई टीमें भी बनाई है.