महाराष्ट्र के बाद उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश, देहरादून के सभी स्कूल बंद
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले तीन से जोरदार बारिश हो रही है. इस बारिश से जनजीवन पूरी तरफ से अस्तव्यस्त करके रख दिया है. इस आफत के बारिश का ही असर है कि महालक्ष्मी एक्सप्रेस शुक्रवार को अपने गंतव्य के लिए निकली ही हुई थी कि ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेन को बीच में ही बदलापुर और वांगनी के बीच रोकना पड़ा.जिसकी वजह से उस ट्रेन में करीब 2000 हजार लोग में फंस गए. जिन्हें एनडीआरएफ (NDRF) और दूसरी टीमों की मदद से सुरक्षित निकाला गया. वहीं आफत की बारिश उत्तराखंड में भी शुरू है. जिसकी वजह से प्रशासन की तरफ से देहरादून के कुछ स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में तेज बारिश को सकती है. मौसम विभाग की तरफ से एक दिन पहले ही अलर्ट कर दिया गया था. जिसके बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन की तरफ से देहरादून के सभी स्कूलों को 27 जुलाई को कर दिया गया. खबर है कि उत्तराखंड में सुबह से हो रही भरी बारिश से उत्तराखंड के मसूरी-देहरादून मार्ग पर आईटीबीपी के मुख्य गेट के पास भूस्खलन हुआ. इस दौरान पहाड़ी से सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरे. इन बोल्डर को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया और तोड़ा जा रहा है. सड़क पर बोल्डर गिरने और भूस्खलन होने से लोगों की आवाजाही ठप हो गई. यह भी पढ़े: कड़ी मशक्कत के बाद महालक्ष्मी एक्सप्रेस से सुरक्षित निकाले गए सभी यात्री, NDRF, नेवी और एयरफोर्स ने चलाया था संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तराखंड में मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, दून के अलावा नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, हरिद्वार और पौड़ी में भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड में अगले दो अगस्त पत बारिश हो सकती है.

बता दें कि देहरादून में शनिवार सुबह से ही मौसम खराब हो गया. डोईवाला में सुबह आठ बजे से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से क्षेत्र की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. तेज बारिश का ही वजह है कि सुबह 10 बजे तेज हुई बारिश से जल भराव की स्थिति पैदा हो गई