भारी बारिश के कारण बदलापुर-वांगनी के बीच फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस (Mahalaxmi Express) से कड़ी मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दिया गया है. बचाव दल में एनडीआरएफ के अलावा भारतीय नौसेना भी शामिल थी. सभी यात्रियों को रेस्क्यू टीम द्वारा दूसरे स्थान पर भेज दिया गया है.
बता दें कि भारी बारिश की वजह से उल्लास नदी का पानी रेलवे ट्रैक पर आने से ट्रेन के दोनों तरफ पायदान तक जलभराव होने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया. इस ऑपरेशन में एनडीआरएफ और रेलवे की टीमों के साथ जल,थल,वायु तीनों सेनाओं संयुक्त रूप से काम किया था. ट्रेन अभी भी घटनास्थल पर खड़ी है. पटरियों पर घुटने भर पानी भरा है जिससे कोई ट्रेन आगे नहीं बढ़ पा रही है.
सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया-
Central Railway Chief Public Relations Officer on #MahalaxmiExpress rescue operation: All passengers have been evacuated safely. #Maharashtra pic.twitter.com/ZddQlpnzZm
— ANI (@ANI) July 27, 2019
अगले 48 घंटों में शहर में तेज बारिश हो सकती है. आफत की बारिश का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी देखा जा रहा है. एक ओर जहां बारिश का असर उड़ानों पर पड़ा है तो वहीं मुंबई की लाफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों (Local Trains) की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. सेंट्रल लाइन की बात करें तो अंबरनाथ स्टेशन जलमग्न हो गया है. कल्याण-डोम्बिवली के कई इलाकों में भी भी जलभराव हुआ है.