देहरादून, 25 नवंबर: हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि के शुभअवसर पर लोग दूर-दूर से उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित हरिद्वार (Haridwar) जिले में पवित्र गंगा स्नान के लिए आते हैं, लेकिन इस बार राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को इसकी अनुमति नहीं दी है. देश में इस साल 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) का त्यौहार पड़ रहा है.
बात करें उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां बीते मंगलवार को कोरोना वायरस के 5 सौ 28 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 5 सौ 28 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72 हजार 1 सौ 60 हो गयी है.
Uttarakhand: Devotees will not be allowed to take a holy dip in Ganga river in Haridwar on the occasion of Kartik Purnima on November 30, the district administration says #COVID19
— ANI (@ANI) November 25, 2020
नए मामलों में से सर्वाधिक 1 सौ 92 देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 83, उधमसिंह नगर में 69 और पिथौरागढ़ में 49 मामले सामने आए. बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से अब तक प्रदेश में 1 हजार 1 सौ 73 मरीजों की मौत हुई है.
इसके अलावा प्रदेश में मंगलवार को 1 सौ 73 और लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए. राज्य में अब तक कुल 65 हजार 7 सौ 3 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4 हजार 6 सौ 38 है. प्रदेश में कोविड-19 के 6 सौ 46 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.