देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने रायपुर क्रासिंग, देहरादून में आवास विहीन लोगों को राशन किट एवं मास्क वितरित किए. यह राशन किट अक्षयपात्र फाउंडेशन के सौजन्य से उपलब्ध कराई हुई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आवास विहीन लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ भी किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा झुग्गी झोपड़ी एवं मलिन बस्तियों में जाकर कोविड टीकाकरण किया जाएगा. ITBP अधिकारियों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, कविता के जरिये वीर सपूतों को किया सलाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी चार माह में प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा. प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक कोविड टीकाकरण के लिए लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं. प्रदेश में टीकाकरण की गति में बहुत तेजी आई है. मलिन बस्तियों एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले सभी लोगों निर्धारित मानक के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा.
आज अक्षयपात्र फाउंडेशन के सहयोग से जनपद देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों के आवास विहीन लोगों के लिए राशन किटों का वितरण एवं #COVID19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके साथ ही अस्थाई प्रवास वाले घुमंतु समुदाय के लोगों हेतु मोबाईल टीकाकरण अभियान के तहत मोबाइल वैन को रवाना किया। pic.twitter.com/HWHy1JJ3Hw
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 9, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए राज्य सरकार की पूरी तैयारी है. कोविड के दौरान सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी जन सहयोग के लिए सरकार को अच्छा सहयोग दिया जा रहा है.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार उपस्थित थे.