CM Dhami Push-Ups Video: उत्तराखंड सरकार के 3 साल पूरे होने पर नए जोश में दिखे सीएम धामी, 'फिट इंडिया रन' कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ लगाए पुश-अप्स

उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नए जोश में नजर आए. रविवार को सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स ग्राउंड में आयोजित फिट इंडिया रन में उन्होंने भाग लिया. इस खास मौके पर सीएम धामी ने 'फिट इंडिया रन' में अन्य प्रतिभागियों के साथ पुश-अप्स किए.

CM Dhami Push-Ups Video: उत्तराखंड सरकार के 3 साल पूरे होने पर नए जोश में दिखे सीएम धामी, 'फिट इंडिया रन' कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ लगाए पुश-अप्स
CM Dhami (Photo Credits ANI)

CM Dhami Push-Ups Video:  उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) नए जोश में नजर आए. रविवार को सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स ग्राउंड में आयोजित फिट इंडिया रन में उन्होंने भाग लिया. इस खास मौके पर सीएम धामी ने 'फिट इंडिया रन' में अन्य प्रतिभागियों के साथ पुश-अप्स किए.

सीएम धामी ने प्रतिभागियों के साथ लगाए पुश-अप्स

पुश-अप्स लगाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स ग्राउंड (गंगा कॉम्प्लेक्स) में आयोजित 'फिट इंडिया रन' में भी भाग लिया और प्रतिभागियों के साथ दौड़े. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह प्रतिभागियों के साथ पुश-अप्स लगाने के बाद दौड़ते हुए नजर आये. यह भी पढ़े: CM Dhami Celebrates Holi With Workers: देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर ‘होली मिलन’ कार्यक्रम, सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर उड़ाया गुलाल; देखें VIDEO

सीएम धामी ने  लगाए पुश-अप्स

संकल्प शक्ति हैं तो सब कुछ कर सकते हैं; धामी

इस खास मौके पर धामी ने कहा, "जीवन में बहुत सारे अभाव होते हैं और बहुत सी परेशानियां आती हैं, लेकिन इसके बावजूद अगर हममें संकल्प शक्ति है, तो समझ लीजिए कि हमारा संकल्प और मिशन पूरा होगा. वहीं आगे धामी ने कहा कि आज फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम में आप सभी को संबोधित करना और आपके बीच आना, मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. फिट इंडिया केवल मजबूत शरीर के लिए ही नहीं, बल्कि एक स्वस्थ मन और जीवंत आत्मा का आधार है.


संबंधित खबरें

"यहां 10 हजार लोग JCB देखने जुटते हैं...": भगवंत मान का PM मोदी की छोटे देशों की यात्राओं पर तंज

Police Inspector Assaults Brother-Sister: यूपी पुलिस इंस्पेक्टर ने भाई-बहन पर किया हमला, सीसीटीवी में हिंसक झड़प कैद, हुआ सस्पेंड

Viral Video: नलगोंडा में पड़ोसी द्वारा पालतू मुर्गी पर हमला और उसे घायल करने के बाद महिला पहुंची थाने, मांगा न्याय

Nashik Ghoti Toll Plaza: नासिक के घोटी टोल प्लाज़ा के पास दो गुटों में झड़प, चलीं तलवारें, मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज; VIDEO

\