Uttarakhand: लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं CM धामी, मुस्तैदी से बचाव और राहत कार्य जारी
उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपाया है. भारी बारिश से उपजे हालात से निपटने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. वे खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. सीएम ने आपदा की वजह से जान गंवाने वालों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बारिश ने कहर बरपाया है. भारी बारिश से उपजे हालात से निपटने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. वे खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. सीएम ने आपदा की वजह से जान गंवाने वालों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. सीएम आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और जनता को मदद मुहैया करवा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार शाम देहरादून पहुंचेंगे. Uttarakhand: कहर बनकर टूटी बारिश में अब तक 47 की मौत- चारधाम यात्रा बहाल.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि आपदा से प्रभावित लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था कराई जाए. राज्य सरकार आपदा में मारे गए परिवारजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा देगी. आपदा और राहत कार्य के लिए हर जिलाधिकारी को 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की है.
सीएम ने कहा, सभी डीएम को राहत कोष के रूप में प्रत्येक को 10-10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, ताकि वे तत्काल सभी व्यवस्थाएं कर सकें. सड़कों को साफ करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. हम फंसे हुए पर्यटकों को बचा रहे हैं. चार धाम यात्रा पर स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.
सीएम ने कहा, बारिश धीमी हो गई है. भारी नुकसान हुआ है. सामान्य स्थिति में लौटने में समय लगेगा - सड़कें बह गईं, भूस्खलन हुए, नदियों ने अपने मार्ग बदल दिए, गांव प्रभावित हुए, पुल ढह गए. सीएम ने कहा, हम पहले अवरुद्ध सड़कों को साफ करना चाहते हैं. घरों में पानी घुस गया था, स्थानीय प्रशासन को व्यवस्था करने के लिए कहा गया है ताकि लोगों को भोजन और पानी की कमी न हो.
सीएम धामी ने कहा, भारी बारिश के कारण बनी स्थिति के दृष्टिगत जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, मैं व्यक्तिगत रूप से जगह-जगह जाकर नुकसान एवं राहत और बचाव कार्यों का जायजा ले रहा हूं.
सीएम धामी रुद्रप्रयाग, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में प्रभावित इलाकों का पहले ही दौरा कर चुके हैं. बुधवार को वह खटीमा, चंपावत और अल्मोड़ा भी जाएंगे.
नैनीताल के बाद कुमाऊं संभाग में अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में हताहत हुए लोगों की संख्या सबसे अधिक है. सीएम धामी ने अधिकारियों को भारी बारिश से हुए नुकसान के आकलन के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक बारिश संबंधी घटनाओं में 47 लोगों की मौत हुई है, जबकि 11 अन्य लोग लापता हैं.