उत्तराखंड: चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल टूटा, भारी भरकम मशीन लेकर जा रही ट्रक नदी में गिरी- देखें वीडियो
चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल टूटा (Photo Credits ANI)

देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी-मिलम मोटर मार्ग पर बना भारत- चीन सीमा को जोड़ने वाला वैली ब्रिज (Bailey Bridge) टूट सोमवार को गया. यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक पोकलैंड मशीन लेकर ब्रिज से गुजर रही थी. अचानक से ब्रिज टूटने से ट्रक के साथ पोकलैंड मशीन दोनों नदी में जा गिरी. जिसके बाद  ट्रक ट्रक चालक और पोकलैंड मशीन के चालक नदी से किसी तरह से घायल अवस्था में बाहर पहुंचे. इस बीच इसकी सूचना पुलिस को लगने के बाद घटना स्थल पहुंच दोनों चालक को अस्पताल पहुंचवाया. वहीं  ब्रिज टूटने से लोगों का संपर्क भी टूट गया है. लोग एक तरफ से दूसरी तरफ नहीं आ जा पा रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत- चीन सीमा को जोड़ने वाली वैली ब्रिज से एक ट्रक पोकलैंड मशीन लेकर  गुजर ही रही है कि अचानक से ब्रिज  भरभरा कर टूट जाता है. जिसके बाद ट्रक के साथ पूरी मशीन नदी में समा जाती है. यह भी पढ़े: गुजरात के जूनागढ़ में बीच से टूटा पुल, मलबे के साथ कई गाड़ियां नदी में गिरी- देखें वीडियो

चीन सीमा को जोड़ने वाला वैली ब्रिज टूटा:

खबरों के अनुसार यह हादसा सोमवार को करीब 9 बजे मुनस्यारी-मिलम सड़क निर्माण के लिए एक ट्राला यूके-04/सीबी-5138 पोकलैंड मशीन लेकर जा रही थी. सेनरगाड़ नदी पर बना वैली ब्रिज इस ट्रक के साथ पोकलैंड मशीन का भार सह नहीं पाया. जिसके बाद ब्रिज भरभराकर कर टूट गया. वहीं हादसे में घायल ट्रक ड्राइवर का नाम गोधन सिंहऔर पोकलैंड ऑपरेटर जिसका नाम लकविंदर सिंह बताया जा रहा है. दोनों को घायल अवस्था में पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है . जहां पर उनका इलाज चल रहा है.