Uttarakhand Landslide: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर भूस्खलन, किसी के हताहत होने की खबर नहीं- VIDEO
ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर भूस्खलन (Photo Credits: ANI)

देहरादून: भारी बारिश के चलते उत्तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ी इलाकों से लगातार भूस्खलन की खबरे आ रही हैं. शनिवार को ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग (Rishikesh-Badrinath Highway) पर भूस्खलन हुआ. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, टिहरी गढ़वाल जिले में ब्यासी के पास ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर आज भूस्खलन हुआ. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ANI ने इस भूस्खलन का एक वीडियो में जारी किया है.

मौसम विभाग ने आज भी उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बूंदाबांदी का अनुमान है. बारिश के चलते राज्य के कई सड़के बंद हैं. लोगों को लंबे जाम की समस्या से गुजरना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार बारिश के कारण बंद हुईं 117 सड़कों को शनिवार को खोल दिया गया. हालांकि, 210 सड़कें अभी भी बंद हैं. यह भी पढ़ें | Uttarakhand Rains: पिथौरागढ़ में मकान ढहने से दो बच्चों और पिता की मौत, घायल मां अस्पताल में भर्ती. 

यहां देखें वीडियो-

लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 4 राष्ट्रीय राजमार्ग, 7 राज्य राजमार्ग, 8 मुख्य जिला सड़कें, 3 अन्य जिला सड़कें बाधित हुई हैं. अधिकतम 82 ग्रामीण मार्ग और 106 पीएमजीएसवाई सड़कें अभी भी बंद हैं. इन सड़कों को खोलने के लिए 305 मशीनें लगाई गई हैं. बद्रीनाथ राजमार्ग अभी भी खेत्रपाल, तोताघाटी और पागलनाला में अवरुद्ध है. 3 दिनों के बाद पिनोला में राजमार्ग खोला गया है.