देहरादून: भारी बारिश के चलते उत्तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ी इलाकों से लगातार भूस्खलन की खबरे आ रही हैं. शनिवार को ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग (Rishikesh-Badrinath Highway) पर भूस्खलन हुआ. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, टिहरी गढ़वाल जिले में ब्यासी के पास ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर आज भूस्खलन हुआ. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ANI ने इस भूस्खलन का एक वीडियो में जारी किया है.
मौसम विभाग ने आज भी उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बूंदाबांदी का अनुमान है. बारिश के चलते राज्य के कई सड़के बंद हैं. लोगों को लंबे जाम की समस्या से गुजरना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार बारिश के कारण बंद हुईं 117 सड़कों को शनिवार को खोल दिया गया. हालांकि, 210 सड़कें अभी भी बंद हैं. यह भी पढ़ें | BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर