Uttarakhand Rains: पिथौरागढ़ में मकान ढहने से दो बच्चों और पिता की मौत, घायल मां अस्पताल में भर्ती
चैसर गांव में हादसा (Photo Credit: ANI)

देहरादून: पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. यहां चैसर गांव में में एक घर ढहने से दो बच्चों और उनके पिता की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि मां गंभीर रूप से घायल है. घायल महिला को मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पिथौरागढ़ के विन विकासखंड के चैसर गांव में एक मकान गिर गया. इस घटना में घर में सो रहे दो बच्चों और उनके पिता की मौत हो गई. भारी बारिश के चलते देहरादून में भी जन-जीवन प्रभावित हुआ है.

अल्मोड़ा (Almora) जिले में गुरुवार को भारी बारिश से पेड़ उखड़ जाने से एक 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह घटना जिले के दधोली उत्तराखंडगांव में हुई थी. उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ी राज्य में भूस्खलन हो रहा है. केदारनाथ और बद्रीनाथ के प्रसिद्ध हिमालयी मंदिरों की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों सहित लगभग 100 सड़कों पर भारी जाम लगा है.

ANI का ट्वीट-

18 अगस्त को, केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों के लिए बाढ़ की एडवाइजरी जारी की, जिससे कुछ पहाड़ी जिलों में संभावित बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी दी गई. यह भी कहा कि भारी वर्षा से कई राज्यों की नदियों और जलाशयों में जलस्तर की मात्रा बढ़ जाएगी.