उत्तराखंड: IMA पासिंग परेड में देश-विदेश के 423 अधिकारियों ने लिया हिस्सा, भारतीय थल सेना को मिले 333 नए युवा अफसर
IMA पासिंग परेड (Photo Credits: ANI)

देहरादून: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के साथ-साथ देश को सरहद पर चीन की चुनौती का सामना भी करना पड़ रहा है. लाइन ऑफ एक्चुआल कंट्रोल यानी एलएसी (LAC) पर भारत-चीन के बीच तनातनी (Indian-China Tension) जारी है. इस बीच 13 जून को देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) में भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में प्रशिक्षु अधिकारियों की पासिंग आउट परेड हुई. पासिंग आउट परेड में नौ देशों के 90 जैंटलमैन कैडेट्स सहित 423 अधिकारी शामिल हुए. पासिंग आउट परेड के साथ ही देश को 333 नए सैन्य अधिकारी मिल गए हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है जब सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पासिंग आउट परेड के बाद नए अधिकारियों को सीधे यूनिट में तैनात किया जाएगा.

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए परेड के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. लेफ्टिनेंट जनरल नेगी के अनुसार, पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के कुल 423 जैंटलमैन कैडेट्स ने शिरकत की. इनमें 333 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना को मिले हैं. यह भी पढ़ें: ITBP: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए, 1 रिकवर

देखें ट्वीट-

देखें वीडियो-

एक ओर जहां भारतीय सेना को 333 नए युवा अफसर मिल रहे हैं तो वहीं अफगानिस्तान समेत नौ मित्र देशों को भी 90 सैन्य अधिकारी मिल रहे हैं, जिनमें अफगानिस्तान को सबसे अधिक 48 अफसर मिले, तजाकिस्तान को 18 और भूटान को 13 कैडेट मिले. बता दें कि देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट प्री-मिलिट्री ट्रेनिंग लेते हैं.