नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) में कार्यरत तीन कर्मचारियों का कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके अलावा एक कर्मचारी रिकवर भी हुआ है. आईटीबीपी (ITBP) में आए इन तीन नए मामलों के साथ ही अब सक्रिय मरीजों की संख्या 24 हो गई है. बता दें कि आईटीबीपी में अबतक इस जानलेवा वायरस से 1 सौ 95 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं.
इससे पहले हाल ही में दक्षिण कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) की 90वीं बटालियन (Battalion) में तैनात एक सीआरपीएफ कर्मचारी की कोरोना वायरस (Coronavirus) के चपेट में आने से मौत हो गई थी. सीआरपीएफ कर्मचारी के मौत के बाद उसके संपर्क में आए 28 अन्य कर्मचारियों का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था.
Three fresh #COVID19 positive cases and one recovered in the last 24 hours. Active cases now stand at 24, a total of 195 people have recovered till now: Indo Tibetan Border Police (ITBP)
— ANI (@ANI) June 12, 2020
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण पृथक वास में दिल्ली में रह रहे लोगों के लिये आईटीबीपी ने योग कक्षा शुरू किया
गौरतलब हो कि कोरोना महामारी से हर जगह हाहाकार मचा हुआ है. बात करें देश के बारे में तो इस महामारी ने अब तक 2 लाख 86 हजार 5 सौ 79 लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है. इसके अलावा इस वायरस के चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 8 हजार 1 सौ 2 पहुंच गई है. अगर एक्टिव केस की बात करें तो देश में 1 लाख 37 हजार 4 सौ 48 केस हैं. कोरोना वायरस से ठीक होकर 1 लाख 41 हजार 28 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं