प्रयागराज (Prayagraj) के फूलपुर (Phulpur) स्थित इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFCO) में अमोनिया गैस रिसाव (Ammonia Gas Leak) की चपेट में आने से दो अधिकारियों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में तकरीबन 15 कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. माना जा रहा है घायलों की संख्या और भी बढ़ सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक आशंका है कि हादसा इफको के यूरिया उत्पादन यूनिट में गैस की पाइप फटने के बाद हुआ. फिलहाल इस हादसे की वजहों पर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
हादसा रात के 11 बजे करीब हुआ. जब नाईट शिफ्ट के दौरान दो यूनिट में रोजमर्रा की तरह काम चल रहा था. अचानक गैस लिक होने की खबर के बाद वहां पर अफरातफरी मच गई. इस दौरान मौके उपस्थित असिस्टेंट मैनेजर वीपी सिंह ने लीकेज को रोकने की कोशिश करने पहुंचे लेकिन इस दौरान वो बुरी तरह से झुलस गए. उन्हें बचाने पहुंचे दूसरे अधिकारी अभयनंदन भी चपेट में आ गए. जिसके बाद दोनों की मलौत हो गई. Winter 2020: आने वाले 3 दिनों में और बढ़ेगी ठंड, उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में 1 से 3 डिग्री तक गिरेगा पारा.
ANI का ट्वीट:-
Two persons have died in a gas leakage at IFFCO (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited) plant in Phoolpur. A plant unit has been closed. The gas leakage has stopped now: Prayagraj DM Bhanu Chandra Goswami
— ANI UP (@ANINewsUP) December 23, 2020
हादसे के दौरान काम कर रहे कर्मचारी जान बचाकर भागने लगें. इस दौरान कई लोग वहां पर बेहोश होकर गिरने लगें. फिलहाल घटनास्थल पर एक्सपर्ट की टीम पहुंच गई है. जो हालात पर काबू पाने की कवायद में जुट गई है. वहीं घटना के बाद मामलें की जांच का आदेश भी दिया जा सकता है.