Uttar Pradesh: तुलसीपुर में सपा नेता की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या, तनाव फैला
समाजवादी पार्टी (Photo Credits: Twitter)

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 5 जनवरी : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व अध्यक्ष फिरोज पप्पू की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी है. यह घटना मंगलवार देर रात की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष 41 वर्षीय फिरोज पप्पू जारवा से घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. वर्तमान में उनकी पत्नी कहकशां तुलसीपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं.

पुलिस ने कहा कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्या की खबर फैलते ही उनके समर्थक सड़कों पर जमा हो गए और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. यह भी पढ़ें : मुंबई में कोरोना का विस्फोट, BEST बस ड्राइवर समेत 60 कर्मचारी COVID-19 पॉजिटिव

इस मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन खत्म करने के लिए मनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौजूदा तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है.