Uttar Pradesh: शिवपाल यादव हुए सपा में शामिल, बोले- 2024 में एकजुट होकर लड़ेंगे
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव (Twitter)

शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. मैनपुरी (Mainpuri) उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी (BJP) पर निर्णायक बढ़त बना ली है. सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य से बेहद आगे हैं. इस बढ़त के बाद शिवपाल सिंह यादव की भी घर वापसी हो गई. Gujarat Election Results: आखिर क्यों गुजरात में BJP के किलेबंदी को तोड़ नहीं पा रही विपक्षी पार्टियां, इन तीन कारणों ने भाजपा को दिलाई बंपर जीत.

सैफई में शिवपाल सिंह यादव ने कहा, 'हमने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया है. 2024 में हम एकजुट होकर लड़ेंगे. आज से (कार पर) समाजवादी पार्टी का झंडा होगा.

प्रसपा का सपा में विलय 

शिवपाल यादव ने ट्वीट किया, 'यह जीत नेताजी के आशीर्वाद और आदर्श की है.' शिवपाल सिंह यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा डिम्पल यादव को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद."