लखनऊ: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन (CAA Protest) का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश में भी सीएए के खिलाफ विरोध किया जा रहा है. वहीं लखनऊ (Lucknow) के घंटाघर (Ghantaghar) में विरोध प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई से खलबली मच गई है. दरअसल, घंटाघर के पास सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पहुंची पुलिस ने उनके खाने के सामान सहित कंबल (Blankets) भी जब्त कर लिए. यहां भारी तादात में महिला प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा थी और उनके साथ पुरुष प्रदर्शनकारी भी शामिल थे, लेकिन शनिवार को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने पुरुष प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया और उनके पास से खाने के सामान और कंबल जब्त कर लिए.
यूपी पुलिस की इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. प्रदर्शनकारियों के कंबल जब्त किए जाने के वीडियो के साथ कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिनमें पुलिसकर्मी कंबल ले जाते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ट्विटर पर #कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस (Kambal Chor UP Police) ट्रेंड करने लगा है, जिस पर ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कहा- सीएए का विरोध करने वालों पर सरकार ने कराया हमला
देखें ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं-
चोर चोरी से शर्माए... यूपी पुलिस कंबल भी ना छोड़ पाए....#कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस pic.twitter.com/pvW3u8Iqcr
— BhimKalbande (@AgKalbandeBhim) January 19, 2020
प्रदर्शनकारियों से छीन लिए कंबल-
It's @Uppolice Snatching aways Blankets Of Protestors From Lucknow !!#कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस pic.twitter.com/onKDtyS89P
— Sanwar Ali (@advsanwar) January 18, 2020
यूपी पुलिस का कायर कदम-
Up police in Lucknow are looting food items,blankets and carpets of the protesters.. This is how they treat peaceful protesters.This shows how rattled and afraid they are..
Such a coward step#कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस pic.twitter.com/ESHZYBvaqO
— HINDUSTANI (@Indianlion13) January 19, 2020
लखनऊ की महिलाओं से डर गई यूपी सरकार-
लखनऊ की महिलाओं से डर गई उत्तर प्रदेश सरकार। शांति पूर्ण तरीके से हो रहे प्रदर्शन पर लूटमार पर आमादा उत्तर प्रदेश की पुलिस। #कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस #lucknowprotest
— Kamaludin ansari (@kansari786631) January 19, 2020
देश की सबसे खराब पुलिस है यूपी पुलिस-
#कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस is worst police in entire India. They are monsters in Khakhi. They have killed 23 innocents in UP and illegally snatched/sealed the properties of minorities.
Their brutality is worst in its kind.
Retweet plz pic.twitter.com/0vRrjKBrxi
— BHARAT H MALI 🇮🇳🇮🇳 (@bhmalii) January 19, 2020
अपने पद की गरिमा तो रखे ये पुलिस-
इन पुलिस वालो की गैरत मर चुकी
ये यह भूल गए कि सरकारें आते जाते रहेंगी
और अपने पद की गरिमा तो रखे ये पुलिस वाले#कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस#कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस#कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस#कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस#कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस pic.twitter.com/uOHDGsQoFu
— Ziaur Arshi Rahman (@ArshiZiaur) January 19, 2020
ये तो चिंदीचोरी है-
हद्द है यार, कल रात कम्बल चोरी हुआ, जब लोग सतर्क हुए थोड़ा सुकून मिला। घर पहुंच कर देखा तो चप्पल ही चुरा ले गए।
ये तो चिंदीचोरी है, ये किसका काम हो सकता है।#कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस
— Prof. इलाहाबादी ( نور ) (@ProfNoorul) January 19, 2020
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों के कंबल जब्त किए जाने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर यूपी पुलिस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर यूजर्स ने #कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस की इस कार्रवाई की आलोचना की है.