लड़की को हवस का शिकार बनाने वाले झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, अपने निजी अस्पताल में बनाया था बंधक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शाजहांपुर जिले के अल्लागंज थाने की पुलिस ने शनिवार रात फरूखाबाद जिले के एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है. कहते हैं कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं, लेकिन इस कलयुगी डॉक्टर ने एक लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाकर इंसानियत को शर्मसार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक किशोरी को उसके घर से अगवा कर अपने निजी अस्पताल में बंधक बनाकर कथित रूप से दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले की तफ्तीश कर रहे शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस. चिनप्पा ने रविवार को कहा कि यह घटना सात नवंबर की है.

बताया जा रहा है कि जिले में अल्लागंज थाना क्षेत्र के खजुरिया नगला गांव में रहने वाली एक महिला ने उनके समक्ष पेश होकर कहा कि वह फरूखाबाद जिले के घटियाघाट में निजी अस्पताल चलाने वाले झोलाछाप चिकित्सक विनोद कुशवाहा के यहां मरीज ले जाने का काम करती है.

महिला ने कहा कि सात नवंबर को चिकित्सक उसके घर गया और घर में उसकी 16 साल की बेटी को अकेला देखकर उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया. चिकित्सक ने अपने निजी अस्पताल में उस महिला की बेटी को रातभर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. रातभर उसकी इज्जत को तार-तार करने के बाद दूसरे दिन चिकित्सक पीड़िता को जिले के बघार पुल के पास छोड़ कर फरार हो गया. यह भी पढ़ें: यूपी: चार साल की बच्ची के साथ रेप, शव पशुशाला के पास से बरामद

चिनप्पा ने कहा कि महिला की शिकायत पर झोलाछाप डॉक्टर विनोद कुशवाहा के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने और दुष्कर्म करने के अलावा पॉक्सो अधिनियम के तहत शनिवार रात अल्लागंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

गौरतलब है कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम फरूखाबाद जिले रवाना हो गई है.