यूपी में आरोपी के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर लगाया करंट, तभी लगी आग, फिर...
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: फाइल फोटो )

पुलिस आरोपियों से सच उगलवाने के लिए थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करती है. इस बात से तो सभी भली भांति परचित हैं. लेकिन कई बार पुलिस पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री टॉर्चर का बेहद खौफनाक मामला सामने भी आ चूका है. एक ऐसा ही बेहद हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बिठूर थाने क्षेत्र से सामने आया. जहां पर हत्या के एक मामले में पुलिस पूछताछ के दौरान एक युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला गया और करंट लगाने की कोशिश की. इस दौरान युवक के कपड़े में आग लग गई.

दरअसल पुलिस ने हत्या के मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया था. उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया, और इवेट पार्ट में पेट्रोल डाला और करंट देने की कोशिश की. जिसके कारण अचानक आग लग गई और युवक बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को वहां से भगा दिया और इस घटना को अलग एंगल देते हुए कहा कि युवक ने खुद को जलाने की कोशिश की. वहीं जब मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस के बड़े अधिकारी हरकत में आए और इस मामले में बिठूर थानाध्यक्ष सुधीर पवार को सस्पेंड कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- राजस्थान: शादी में खाना खाकर 10 बच्चों समेत 70 लोग बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

यह मामला

29 मार्च को बिठूर रेलवे ट्रैक पर निर्मल नाम के शख्स का शव मिला था. जिसके बाद उन्नाव में रहने वाले दो दोस्तों सोनू और मोनू को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान मोनू का पैंट उतरवा कर उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला दिया और फिर उसे करंट देने की कोशिश की. लेकिन फिर उसमें आग लग गई.