लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आगरा (Agra) में एक बस को सवारियों सहित फाइनेंस कंपनी ने कब्जे में ले लिया. पहले तो कुछ बदमाशों द्वारा बस को हाईजैक करने की सूचना मिली, लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार किया है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम (Gurugram) से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) की ओर जा रही बस को आगरा बाईपास के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने जबरन रुकवाया और खुद चलाकर अज्ञात जगह ले गए. इस बस में 34 यात्री सवार थे.
मिली जानकारी के मुताबिक थाना मलपुरा क्षेत्र में पड़ने वाले कुबेरपुर इलाके में बीती देर रात फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने पहले बस को ओवरटेक किया, फिर ड्राइवर और कंडक्टर को बस से उतार कर बस को सवारियों समेत ले गए. बस हाईजैक की आशंका के चलते बस में सवार यात्रियों में दहशत फ़ैल गई, लेकिन कुछ ही देर में सच का पता चल गया. बस फाइनेंसर को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें बनाई है. UP में दंगाइयों की अब खैर नहीं, योगी सरकार सख्ती से करवाएगी नुकसान की भरपाई, ट्रिब्यूनल का गठन जल्द
पूरे मामले पर आगरा के एसएसपी का बयान-
Uttar Pradesh:SSP Agra clarified that news regarding hijack of a bus is not true & it was a case of loan repayment where financiers took control of a bus in Agra over non-payment of loan by the Bus owner who died yesterday. Police teams are formed to nab the financiers pic.twitter.com/YCoRwS4X5u
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 19, 2020
एक फाइनेंस कंपनी से बस के मालिक ने लोन लिया था, जिसकी ईएमआई नहीं देने के कारण कर्मचारियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में चलती बस को कब्जे में ले लिया. दक्षिणी आगरा बाईपास पर बस को रुकवाने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर को उतार दिया गया और बस को एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. कहा जा रहा है कि बस में सवार सभी 34 यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल पुलिस विभाग कार्रवाई में जुट गई है और केस दर्ज किया जा रहा है.