यूपी लॉकडाउन: अलीगढ़ के भुजपुरा इलाके में बाजार बंद कराने गए पुलिसवालों पर पथराव, बड़ी संख्या में फोर्स तैनात; देखें वीडियो
अलीगढ़ के भुजपुरा इलाके में पुलिसकर्मियों पर पथराव (Photo Credits-ANI Twitter)

अलीगढ़. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का कोहराम देश में जारी है. कोविड-19 की चपेट में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से बढ़ते मामलो को लेकर केंद्र सहित सभी राज्य सरकारें लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रही है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील भी की जा रही है बावजूद इसके कुछ ऐसे लोग हैं जो मानने को तैयार नहीं हैं. इसी कड़ी में यूपी (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अलीगढ़ के भुजपुरा में आज दोपहर लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कराने गए पुलिस वालों पर पथराव किया गया है.

जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के चलते सुबह 10 बजे तक छूट प्रशासन ने दे रखी है. लेकिन आज उसके बाद भी मार्केट को चालू रखा गया था जिसके बाद पुलिस वाले वहां पहुंचे और सब्जी का ठेला हटवाने लगे. इसी समय पुलिस वालों पर लोगों ने पथराव कर दिया जिससे वहां भगदड़ मच गई. इसके बाद मामले की खबर मिलते ही बड़ी संख्या पुलिस बल वहां पहुंचा और लोगों को खदेड़ा गया. यह भी-कोरोना से जंग: कानपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती उतार कर उन्हें प्रसाद बांट रही है पुलिस, देखें वीडियो

ANI का ट्वीट-

वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव बरकरार है.कोरोना के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान पीएम मोदी ने किया हुआ है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,294 पहुंच गई है और 20 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है. जबकि 140 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.