कोरोना से जंग: कानपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती उतार कर उन्हें प्रसाद बांट रही है पुलिस, देखें वीडियो
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की पुलिस ने उतारी आरती (Photo Credits: ANI)

Coronavirus Lockdown: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak In India) थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि हो रही है और इससे मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) का रास्ता अपनाया गया है. फिलहाल लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है, जिसका समापन 3 मई को होना है. कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों से लगातार घरों (Stay Home) में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है, बावजूद इसके लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है. कहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस डंडे बरसा कर उन्हें सबक सिखा रही है तो कहीं लोगों से कान पकड़ कर उठक-बैठक कराया जा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) स्थित किदवई नगर में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. यहां पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों की न सिर्फ आरती उतार रही है, बल्कि उन्हें प्रसाद भी बांट रही है. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की लोगों से अपील- घरों में रहकर रमजान की सारी रस्में निभाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की तादात बढ़कर 1,294 हो गई है, जबकि अब तक प्रदेश में इस संक्रमण की चपेट में आने से 20 लोगों की मौत हो गई है. बात करें देश में कुल कोरोना संक्रमण मामलों की तो पिछले 24 घंटों में इस घातक संक्रमण के 1383 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 50 लोगों की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ देश में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19,984 हो गया है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 640 हो गई है.