बरेली. आज के इस दौर में कई ऐसी घटनाएं सामने आती है जो इंसानियत को शर्मसार करके रख देती हैं. बताना चाहते हैं कि ऐसा ही एक मामला यूपी (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले से सामने आया है. बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी (Fatehganj West) में बीते 29 मार्च को हुई एक बच्ची की हत्या का खुलासा करने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने इस हत्या के मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपी ने पहले पुलिस की जांच की दिशा भटकाने के लिए उसने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया था.
बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई से पर्दा उठ गया. जिसमे कहा गया कि बच्ची से बलात्कार किया गया फिर गला दबाकर मारा गया. पुलिस के अनुसार घटना के दिन शाम को लड़की लापता हो गई थी. जिसके बाद रात में उसका शव एक शौचालय से बरामद किया गया था. इसके साथ ही लड़की के पिता ने एक स्थानीय युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. यह भी पढ़े-शर्मनाक: सलारपुर में 8 वर्षीय मासूम की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया और पूछताछ में पता चला कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसके साथ ही उसे ऐसा लगता था कि यह बच्ची उसकी नहीं है. यही कारण है उसने बच्ची का पहले बलात्कार किया फिर उसकी हत्या कर दी. इस घटना ने बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है.