Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में 'किसान सम्मेलन' को करेंगे संबोधित
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन 25वें दिन भी जारी है. किसान कड़ाके की ठंड में दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं और एक ही मांग कर रहे हैं कि सरकार कृषि कानूनों को वापस ले. इस बीच रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अयोध्या के नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय (Narendra Dev Agriculture University) में किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan) को संबोधित करेंगे. आज होने वाले किसान सम्मेलन में अयोध्या के साथ ही बाराबंकी, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी जिलों के किसान शामिल होंगे. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. अखिलेश सिंह ने बताया कि कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

सीएम योगी लगभग 89.90 करोड़ रुपए की लागत की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारंभ भी करेंगे. इनमें 30.67 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण, जबकि 26.45 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास और 32.77 करोड़ रुपए की 20 परियोजनाओं का शुभारंभ करना शामिल है. सीएम योगी आदित्यनाथ का अरविंद केजरीवाल पर तंज, कहा- जितनी दिल्ली की आबादी है उतने बच्चे यूपी के प्राइमरी स्कूल में पढ़ते हैं.

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी पात्र व्यक्तियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी करेंगे. सीएम अयोध्या में कार्यक्रम के बाद गोरखपुर के लिए रवाना होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री करीब चार घंटे अयोध्या में रहेंगे.

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है. इस बीच बीजेपी ने किसानों को कृषि कानूनों के फायदे गिनाने का अभियान शुरू कर दिया है. बीजेपी के सभी दिग्गज नेता और कार्यकर्ता कृषि कानूनों को लेकर फैले भ्रमजाल को भी दूर करने की कोशिश में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसानों के साथ बातचीत करेंगे.